Sapna Choudhary Celebrated Husband’s Birthday : सपना चौधरी ने मनाया अपने पति वीर साहू का बर्थडे : सबसे मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने। इसी वर्ष हरियाणा के मशहूर राइटर वीर साहू के साथ शादी रचाई थी। आपको बता दें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अक्टूबर (October) के महीने में अपने बेटे (son) को जन्म दे दिया है। चौधरी पहली बार अपने पति वीर साहू के साथ बर्थडे (birthday) मनाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं वीर साहू अपने बेटे को गोद में लेते हुए नजर आए।
Sapna Choudhary Celebrated Husband’s Birthday : सपना चौधरी ने मनाया अपने पति वीर साहू का बर्थडे
मशहूर डांसर सपना चौधरी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को डांसिंग क्वीन (dancing queen) के नाम से भी जाना जाता है। इनके गजब की डांस (dance) की वजह से लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी के वीडियो (video) अक्सर यूट्यूब पर वायरल होते हुए नजर आते हैं। हरियाणवी गाने की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस (fans) के बीच काफी ज्यादा फेमस है। आपको बता दे सपना के वाले हरियाणवी गानों पर नहीं बल्कि भोजपुरी, मराठी और हिंदी गानों पर भी अपने डांस (dance) से लोगों को मोहित करती रहती हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट (contestant) भी रह चुकी है।
Sapna Choudhary बनी मां, दिया बेटे को जन्म, अचानक शादी और फिर मां बनने की खबर से फैंस हैरान
सपना चौधरी ने मनाया वीर साहू का बर्थडे
अक्टूबर (October) के महीने में उन्होंने अपने बेटे (son) को जन्म भी दिया था। बीते दिन हो सपना की बेटे की पहली तस्वीर (first photo) भी सामने आई है। आपको बता दें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर काफी ज्यादा वायरल (viral) भी हो रही है। किसी भी आपको बता दे सपना चौधरी ने अपने पति (husband) वीर साहू (Veer Sahu) का शादी के बाद पहला बर्थडे (birthday) मनाया है।
वीर साहू के जन्मदिन की तस्वीरों (photos) को सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) किया जा रहा है। आपको बता दें बर्थडे (birthday) की सभी फोटोस को ना केवल लाइक (like) किया जा रहा है। बल्कि सभी फैंस (fans) इस पर कमेंट (comment) करके जमकर वीर साहू को जन्मदिन की बधाई अभी दे रहे हैं।
सपना चौधरी ने किया था कोर्ट मैरिज
हरियाणा के मशहूर सिंगर और राइटर वीर साहू (Veer Sahu) के साथ इसी वर्ष के शुरुआत में कोर्ट मैरिज (Court Marriage) किया था। यही वह कारण है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शादी (marriage) की खबर इतनी ज्यादा वायरल (viral) नहीं हुई थी। आपको बता दें शादी के बाद सपना चौधरी ने एक भी प्रोग्राम (program) नहीं किया था। इसके पीछे की वजह यह थी कि वीर साहू (Veer Sahu) के फूफा जी का निधन (death) हो गया था।
इसी वजह से सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शादी की बात भी सामने नहीं आ सकी थी। आपको बता दें उनकी शादी के बाद वीर साहू का पहला जन्मदिन (birthday) मनाया गया है। बर्थडे सेलिब्रेशन (birthday celebration) की सभी तस्वीरों को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर शेयर (share) किया है।
Sapna Chaudhary’s Video Viral : सपना चौधरी की वीडियो लत लग गई काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है