Lemon Grass Business एक बार लगाएं ये औषधीय पौधा और हर साल कमाएं लाखों का मुनाफा, ऐसे करें शुरूआत : अगर आप खेती में रूचि रखते हैं और उससे अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया ( Business Ideas ) लेकर आए हैं, जिससे आप कम लागत में लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं !
Lemon Grass Business : एक बार लगाएं ये औषधीय पौधा और हर साल कमाएं लाखों का मुनाफा, ऐसे करें शुरूआत

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लैमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Cultivation ) के बारे में ! इसका बिजनेस ( Buisness ) करने के लिए इसकी खेती ( Farming ) की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए ! बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) द्वारा भी लैमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Cultivation ) को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है !
क्या है लैमन ग्रास की खेती ( What is Lemon Grass Cultivation )
आपकी जानकारी के लिए लैमन ग्रास ( Lemon Grass ) एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल Medicine, Cosmetic और Detergent में किया जाता है ! वहीं आज के समय में लैमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Farming ) करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो चलिए आपको लेमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Farming ) के बारे में सब कुछ बताते हैं ! इसके साथ ही खास बात ये है कि इसकी खेती ( Farming ) में न खाद की जरूरत होती है और न ही जंगली जानवर इसे नष्ट कर सकते हैं !
लैमन ग्रास की खेती का समय ( Timing for Lemon Grass )
इसकी खेती ( Lemon Grass Farming ) करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच का होता है ! साथ ही अगर आप एक बार लैमन ग्रास को लगा देते हैं, तो कम से कम 6 से 7 बार तक कटाई कर सकते हैं ! इसे लगाने के करीब 3 से 5 महीने बाद पहली कटाई की जा सकती है !
लैमन ग्रास की कीमत ( Lemon Grass Price )
साथ ही बता दें कि इसका इस्तेमाल तेल निकालने में भी किया जाता है ! अगर आप इसकी खेती एक कट्ठे जमीन में करते हैं, तो करीब 3 से 5 लीटर तक तेल मिल सकता है ! वहीं खास बात ये है कि इस ग्रास के एक लीटर तेल की कीमत 1000 से 1500 रुपए तक होती है !
लैमन ग्रास कब तैयार हो जाती है? ( When is the Lemon Grass Ready )
अगर आपको पता लगाना है कि लैमन ग्रास ( Lemon Grass ) तैयार हुई है या नहीं, तो आपको इसे तोड़कर सूंघना होगा ! अगर सूंघने पर नींबू के जैसी तेज खुशबू आती है, तो आप समझ जाएं कि आपकी लैमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Farming ) तैयार हो चुकी है !
लेमन ग्रास की खेती में लागत ( Cost of Lemon Grass Cultivation )
अगर आप लेमन ग्रास की खेती ( Lemon Grass Farming ) करना चाहते हैं, तो करीब 30 से 40 हजार रुपए तक की लागत आएगी ! इसके साथ ही पेराई भी मेंथा की तरह ही की जाती है ! बता दें कि आप इसकी 3 से कटाई कराते हैं, तो करीब 100 से 150 लीटर तक तेल मिल सकता है !
लेमन ग्रास बिजनेस से कमाई ( Earnings from Lemon Grass Business )
Lemon Grass Business साथ ही बता दें कि इसकी खेती ( Lemon Grass Farming ) के बिजनेस ( Business ) से एक साल में लगभग1 लाख से 1.50 लाख रुपए कमाया जा सकता है ! इस तरह खर्चों में कटौती करने के बाद लगभग 70 हजार से 1.20 लाख रुपए तक का अच्छा मुनाफा हो जाएगा !