Candle Making Business केवल 10,000 रुपये में शुरू करें कैंडल बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी हजारों रुपये की कमाई : जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना ( Coronavirus ) के चलते कई लोगों के बिजनेस ( Business ) और काम चौपट हो गए ! वहीं कई बड़ी कंपनी से लेकर छोटी कंपनी तक के लोगों की नौकरियां ( Jobs ) चली गई ! ऐसे में बड़ी कंपनी में काम करने वाले लोग अपना कोई भी बिजनेस ( Own Business ) शुरू कर सकते हैं, लेकिन परेशानी छोटी कपंनियों में काम करने वालों के लिए, जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं !
Candle Making Business : केवल 10,000 रुपये में शुरू करें कैंडल बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी हजारों रुपये की कमाई

इसलिए ऐसे लोगों के लिए हम हर दिन ऐसे बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas ) लेकर आते हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे कम निवेश ( Low Insvestment ) में अपने काम की शुरूआत कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और कुछ समय बाद अपने इस बिजनेस ( Business ) को बढ़ा भी सकते हैं, जिससे आपको दोगुना मुनाफा हो सके ! आज हम आपको डिजायनर कैंडल बनाने का बिजनेस ( Candle Making Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप कम निवेश ( Low Insvestment Business Idea ) में भी शुरू कर सकते हैं ! जैसा की आप खुद भी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि आजकल बाजार में डिजाइनर कैंडल ( Designer candle ) की अच्छी खासी मांग हैं ! वहीं इस बिजेनस ( Business ) के लिए आपको शुरुआत में केवल 10 हजार रुपये ही निवेश करना होंगे !
कैंडल्स के प्रकार ( Types of candles )
जैसा की आप खुद भी जानते हैं कि आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइनर कैंडल ( Designer Candle Demand ) की डिमांड हैं ! जहां सामान्य तौर पर लोग रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स ( Regular plane white candles ) का इस्तेमाल करते हैं ! वहीं त्योहार और कुछ खास मौकों पर डिजायनर कैंडल्स की डिमांड ( Designer Candle Demand ) होती हैं ! यही वजह हैं कैंडल मेकिंग बिजनेस ( Candle Making Business ) आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है ! इसके अलावा कई तरह की थेरेपी में भी कैंडल्स की मांग होती हैं ! खासतौर पर अरोमाथेरेपी ( Aromatherapy ) के लिए फ्रेगरेंस कैंडल्स ( Fragrance candles ) का इस्तेमाल किया जाता है !
10 हजार में घर से शुरू करें कारोबार ( Start a business from home in 10 thousand )
कैंडल बनाने का बिजनेस ( Candle Making Business ) आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं ! साथ ही इसके लिए जरुरी रॉ मैटेरियल और इक्विपमेंट्स ( Raw Materials and Equipments ) खरीदना होंगे ! वहीं इस बिजनेस ( Business ) शुरू करने से पहले बाजार में इस बात का पता जरूर कर लें कि किस तरह के कैंडल की ज्यादा डिमांड ( Candle Demand ) है ! अब बात करें निवेश की तो आप केवल 10 हजार रुपये में इस बिजनेस ( Candle Business ) को शुरू कर सकते हैं !
आकर्षक पैकिंग करें ( Make attractive packing )
अगर ये बिजनेस ( Candle Making Business ) आप घर से ही शुरू कर रहे हैं तो एक जगह सुनिश्चित कर लें ताकि कैंडल बनाने और पैकिंग ( Candle making and packing ) में किसी तरह की दिक्कत न हो ! वहीं जिस कमरे का चुनाव कर रहे हैं उसमें कच्चे और तैयार माल रखने की पर्याप्त जगह हो ! इसके अलावा अगर आपके पास कमरा नहीं है तो आप किराये से भी अलग कमरा ले सकते हैं ! अगर इसी बिजनेस ( Candle Business ) को बड़ा करना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाएं ! इसके लिए अपने ब्रांड का नाम रजिस्ट्रेशन ( Brand name registration ) कराए ! साथ ही अपने बिजनेस का लाइसेंस ( Business license ) जरूर लें ! इसके अलावा अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग ( Make attractive packing ) का भी खास ध्यान रखना चाहिए !
मशीन कहां से लें ( Where to get the machine )
कैंडल बनाने वाली मशीन ( Candle making machine ) की कीमत 5 हजार से शुरुआत हो जाती हैं ! आप अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते हैं ! मशीन खरीदने के लिए इंडियामार्ट वेबसाइट ( Indiamart website ) www. indiamart.com की मदद ले सकते हैं !
लोन कैसे लें ( How to take a loan )
अपने इस बिजनेस ( Candle Making Business ) को आप लोन ( Loan ) लेकर भी शुरू कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( Pradhan Mantri Mudra Yojana ) के तहत भी आप लोन लेकर इस बिजनेस ( Loan For Business ) को शुरू कर सकते हैं ! इस योजना में तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता हैं !