Sapna Choudhary Photos Gone Viral : सपना चौधरी की यह तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया में वायरल, जानिए क्या लिखा उन्होंने फोटो के कैप्शन में : हरियाणा की जानी-मानी डांसर सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में नजर आ रही है। बता दे सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किया था ना कि मां बनने की खबर से सभी फैंस (fans) काफी ज्यादा हैरान हो चुके हैं। आपको बताते सपना चौधरी ने इसी वर्ष जनवरी (January)के महीने में वीर साहू (Veer Sahu) के साथ शादी रचाई थी।
Sapna Choudhary Photos Gone Viral : सपना चौधरी की यह तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया में वायरल, जानिए क्या लिखा उन्होंने फोटो के कैप्शन में
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी
हरियाणवी गाने की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) डांसिंग क्वीन (dancing queen) अपने फैंस के बीच काफी ज्यादा फेमस है। सपना सिर्फ नाही हरियाणवी गाने पर बल्कि भोजपुरी मराठी और हिंदी गानों पर भी अपने डांस से जलवा बिखेर देती है। सपना चौधरी बिग बॉस (Big Boss) की कंटेस्टेंट (contestant) भी रह चुकी है। इनकी हर एक वीडियो (video) अक्सर इन के डांस के वजह से हर तरफ छाया रहता है।
इनके गजब की डांस के कारण इनका हर एक वीडियो (video) यूट्यूब पर और हर जगह वायरल हो जाता है। हर वीडियो में इनका एक नया अंदाज देखने को मिलते रहता है। अपने फैंस के बीच काफी ज्यादा फेमस है लेकिन कई बार उन्हें अपने डांसर के दौरान लोगों कज गुस्से का भी सामना करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जबसे सपना की मां बनने की खबर सामने आई है सभी फैंस उन्हें मुबारकबाद देने के लिए कमेंट (comment) किए जा रहे हैं। सपना सिर्फ अपने डांस के लिए बल्कि अपने गजब की तस्वीरों के वजह से भी काफी ज्यादा फेमस है। आपको बता दे सपना की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (viral) होती रहती है। सपना (Sapna Choudhary) की सभी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते देखते ही वायरल हो जाती है। सपना चौधरी अपनी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने लेटेस्ट तस्वीरों (photos) और वीडियो (video) को शेयर करते रहती हैं। आपको बता दें इसी बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
कैप्शन से हैरान है सभी फैंस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इस फोटो में काले टॉप और पीले कलर के स्कर्ट (skirt) में देखा जा सकता है। इस फोटो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) घुटने के बल बैठ रही है और जमीन की ओर देख रही है। आपको बता दें इस तस्वीर (photo) में सपना चौधरी का भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस (glamorous) नजर आ रही है। लेकिन इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक अजीब सा कैप्शन (caption) लिखा है। इस पोस्ट में सपना कहती है मैंने लोगों को जवाब अपने काम से दिया है फालतू की बात सुनना और बोलना दोनों ही मेरी आदत नहीं, जस्ट वेट एंड वॉच (wait and watch)। आपको बता दें पोस्ट में इस कैप्शन के वजह से फैंस (fans) का ध्यान खींचा चला जा रहा है। सभी फैंस हैरान है की आख़िर सपना (Sapna Choudhary) ने ऐसा क्यों लिखा है।