GK In Hindi General Knowledge आखिर क्यों हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं : हाथीदांत ( Ivory ) हाथी के उन दो दांतों को कहते हैं जो हाथी के मुंह से बाहर निकले होते हैं और देखे में बेहद खूबसूरत लगते हैं ! हाथी के ये दोनों दांत बेहद बहुमूल्य माने जाते हैं ! पुराने समय में इनसे कई तरह की कीमती चीजें बनाई जाती थीं ! यहां तक की इंसान के नकली दांत भी इनसे ही बनाए जाते थे !
आखिर क्यों हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

हाथीदांत के चलते ही हाथियों का अवैध शिकार किया जाता है और उनकी संख्या तेजी से गिरने लगी, जिसके चलते वो जंगल में संकटग्रस्त हो गये हैं ! इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाथीदांत के बिजनेस पर रोक लगा दी गई ! हाथीदांत के कई सजावटी और व्यावहारिक चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाते हैं, जिनमें महिलाओं द्वारा हाथों में पहन ने वाली चूडियां, कंगन और कई तरह के गहने रखने के बॉक्स भी शामिल हैं !
हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं | General Knowledge
साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल से पहले, ये बिलियर्ड गेंदों, पियानो चाबियों, स्कॉटिश बैगपाइप, बटन और विस्तृत सजावटी सामान के लिए भी इनका अच्छा-खासा इस्तेमाल किया जाता था ! बता दें कि फिर हाथीदांत के लिए कृत्रिम विकल्प विकसित किए गए ! प्लास्टिक पियानो चाबियों को पियानो के जानकार एक निम्न विकल्प मानते हैं, हालांकि हाल में विकसित कई तरह के कृत्रिम सामग्री हाथीदांत से बनी पियानो चाबियों का बेहतर अहसास कराती हैं !
इसके कीमती होने के निम्नलिखित वजह होती हैं | GK In Hindi
1). गजदंत की सप्लाई प्रतिबंधित और लिमिटेड है इसलिए यह बहुत मंहगा है !
2). आइवरी लक्जरी मटेरियल में आता है और इसको आकार देना आसान होता है !
3). साल 2014 में एक किलो हाथी दांत की कीमत 1.6 लाख प्रति किलोग्राम था, लोग इसे स्टेटस सिंबल, अच्छे भाग्य की वजह से खरीदते हैं !
4). हाथी दांत से चूड़ियां, कंगन, बाक्स, पियानो चाबी, मूर्ति इत्यादि बनाये जाते थें ! GK In Hindi General Knowledge.