GK In Hindi General Knowledge पेट्रोल पंप वाले किस प्रकार हमारी आंखों में धूल झोंककर पेट्रोल की चोरी कर लेते हैं : आजकल पेट्रोल पंपों ( petrol pump ) से पेट्रोल ( petrol pump ) की चोरी करना आम बात हो गई है ! आए दिन ऐसी कई खबरें आती हैं जो बताती है कि कैसे चिप लगाकर पेट्रोल पंपों ( petrol pump ) से तेल चोरी किया जाता है और ग्राहकों को ठगा जाता है ! कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा चुका है लेकिन इन चोरी के कामों में कोई ज्यादा कमी नहीं आई है !
पेट्रोल पंप वाले किस प्रकार हमारी आंखों में धूल झोंककर पेट्रोल की चोरी कर लेते हैं | यहां पढ़ें GK In Hindi General Knowledge

इतना ही नहीं इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 ( Consumer Protection Act 2019 ) के तहत बनाए गए नियमों को और भी सख्त कर दिया, लेकिन फिर भी कई जगह से ये खबरें सामने आ ही जाती है ! दरअसल, जब कभी डीजल या पेट्रोल ( Diesel or petrol ) भरवाया जाता है तो ज्यादातर लोग 100, 200 या 500 रुपये या इसी से मिलती जुलती राशि का तेल भरवाते हैं और इसी बात का फायदा पेट्रोल पंप ( petrol pump ) वाले उठाते हैं !
ऐसे ग्राहक को बनाते हैं पंप वाले बेवकूफ | GK In Hindi
1). जैसे कि आपसे पहले किसी के बाइक में 50 का पेट्रोल डाला और अगला नंबर आपका है और आपको 100 का पेट्रोल भरवाना है तो वो आपको बातों में उलझा कर या मीटर के सामने खड़े होकर आपकी बाइक में 50 से आगे से पेट्रोल भरना शुरू कर देगा ! यानी कि सीधा 50 का नुकसान क्यूंकि उसने रीडिंग जीरो नहीं की !
2). काफी बार देखा गया है कि वो रिसेट का बटन दावा देते हैं पर फिर भी पेट्रोल 50 से ही शुरू होता है, क्योंकि रिसेट करने की केवल ढोंग करते हैं ! ये ट्रिक सबसे ज्यादा प्रचलित है ओर करीब करीब हर पेट्रोल पंप पर अपनाई जाती है !
3). सादे पट्रोल की जगह प्रीमियम भर देते हैं बिना पूछे ! प्रीमियम पेट्रोल कम बिकता है तो उसको बेचने की ट्रिक है ये !
4). अगर आप गाडी में बैठे बैठे पेट्रोल भरवाते हैं तो बहुत सरे केस में पेट्रोल चोरी कर लेते हैं !
5). कभी भी कार्ड से पेमेंट करना हो तो पहले पेट्रोल भरवा लें, जल्दबाजी ना करें !
6). 100, 200, या 500 की जगह 110, 210 या 510 का पेट्रोल भरवाएं !
सतर्क रहने के लिए कुछ टिप्स | General Knowledge
1). अपनी बाइक की टंकी फुल भरवाए !
2). बोतल में पेट्रोल (petrol) लें !
3). रिलायंस जैसे प्रमुख पेट्रोल पंप (petrol pump) पर पेट्रोल भरवाएं !
4). जिस पेट्रोल पंप (petrol pump) कर महिला कर्मी पेट्रोल भर रही हो वहां भरवाएं ! GK In Hindi General Knowledge.