GK In Hindi General Knowledge कौन सा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है : ये बात बेहद मायने रखती हैं किसी के लिए कि हर बेजुबान अपने दुख में रोता है ! चोट लगने पर कहराता है ! अपने दुख को बताने की कोशिश करता है, लेकिन इंसान अपने दपश और दर्द के अलावा किसी के दुख और दर्द के बारे में नहीं सोच सकता है ! खास कर बेजुबान जानवरों के बारे में तो बिल्कुल भी नहीं, लेकिन आज हम आपको भालू के बारे में बताने जा रहे हैं !
कौन सा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है | यहां पढ़ें GK In Hindi General Knowledge

वो एक ऐसा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है ! वहीं अगर आप भालू की उम्र के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो उनके दांतों में पाए जाने वाले छोटे-छोटे छल्लो की माइक्रोस्कोप की मदद से उनकी उम्र पता लगाया जा सकता है ! इसके अलावा भालू में खालो की परते पाई जाती है ! ये दो तरह की होती है, एक छोटी परत जो भालू को गर्म रखने में मदद है ओर दूसरी परत पानी से बचाती है ! वहीं भालू काफी बुद्धिमान जानवर है !
भालू काफी बुद्धिमान जानवर है | GK In Hindi
किसी शिकारी के दवारा बिछाए गए जाल को भालू अच्छे से भाप लेते है ! इसके अलावा जंगली भालू की ज्यादातर उम्र 30 साल तक की होती है ! वही इसके उलट बंदी भालू 47 साल की उम्र तक जीते हैं ! साथ ही ये बात कम लोग जानते होंगे कि धुरुविए भालू मांसाहारी होते है ! वही बाकि भालू सर्वभक्षी होते है जो मांस और पोधे दोनों को खाना पसंद करते हैं ! साथ ही सूरज भालू के पंजे काफी बड़े होते है ! इनकी जीभ भी काफी बड़ी होती है ! एक अनुमान के मुताबिक 9 इंच की होती है उनकी जीभ !
भालू 64 किलोमीटर की गति से भाग सकते है | General Knowledge
भालू 64 किलोमीटर की गति से भाग सकते है, जो किसी भी दोड़ते घोड़े को पकड़ने के लिए काफी है ! वहीं कम लोग जानते हैं कि इंसान में सबसे तेज युसेन बोल्ट है जो भागता है ! इनकी रफ्तार 43 किलोमीटर हर घंटे रहता है ! एक साधारण भालू की दिल की गति 40 प्रति मिनट होती है, लेकिन एक शीतकालीन नींद में सो रहे भालू की दिल की स्पीड 8 हर मिनट है ! कुछ भालू में अपने पीछे की टांगो के बल चलने की कला होती है ! काफी बार दूर से अचानक देखने पर यह भालू इंसान के जैसे प्रतीत होते है ! काले भालू असल में पूरी तरह से काले नही होते है ! General Knowledge
भालू पानी में 8 फूट ऊंची छलांग ला सकता है | GK Today
वह इन्द्रधनुष जैसे दिखाई पड़ते है और इनकी चमड़ी काली से लाल-भूरी और फिर सफेद हो जाती है ! बता दें कि दुनिया का सबसे साधारण भालू भूरा भालू होता है ! भालू के सहवास के समय मादा भालू अंड़ो को गर्भ में डाल लेती है, ताकि उन्हें विकसित कर सके ! भालू की टांग कमान जैसी होती है ! उनकी टांग की पकड़ और संतुलन को ओर ज्यादा बेहतर बनाती है ! तैरने वाला भालू पानी में 8 फूट ऊंची छलांग ला सकता है ! एक पैंडा भालू एक दिन में 21 किलो तक बांस खा जाते है ! देत्ये पैंडा भालू का सिर काफी बड़ा होता है !
दक्षिण अमेरिकी भालुओं के अगले दांत नही होते |
General Knowledge इसके अलावा वैज्ञानिको का मानना है की ऐसा इनके मजबूत जबड़े ओर गर्दन की मांसपेशी की वजह से होता है ! इनकी मदद से यह बांस चबाने में सहायक है ! बांस इनकी खुराक का 99 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर लेता है ! बाकि मांस खाके पूरा करते है ! दक्षिण अमेरिकी भालुओं का सबसे पसंदीदा खाना दीमक होती है ! इन भालुओं के अगले दांत नही होते ! इसी के चलते ये छतों में लगी हुई दीमक और कीड़ो को चूसते है ! ज्यादातर भालू सब कुछ खाने में सक्षम है ! भालू इंजन का तेल, रबड़ के जूते जैसी चीजों को खाने में सक्षम है !
ज्यादातर भालू सब कुछ खाने में सक्षम है |
GK In Hindi General Knowledge अमेरिका के तकरीबन 98 फीसदी ग्रीजिली भालू अलास्का में पाए जाते है ! बता दें कि एक धुरुविए भालू बिना आराम किए 160 किलोमीटर तक लगातार तैर सकते हैं ! भालू ( Bear ) एक अंग्रेजी का शब्द है जिसका मतलब चमकता भूरा होता है ! भालू के अगले पैर के पंजे पिछले पैर के पंजो के मुकाबले ज्यादा बड़े होते है !