GK In Hindi General Knowledge पक्षियों को बिजली के तार पर बैठने पर करंट क्यों नहीं लगता है : आपने अपने घर के आस-पास पक्षियों को बिजली की तारों पर बैठे हुए देखा होगा और जब भी आपने पक्षियों को वायर पर बैठे देखते हो तो आपके मन में ये ही सवाल आता होगा कि पक्षी को करंट क्यों नहीं लगता ! आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता इस बारे में हमको बताने जा रहे हैं ! जैसा कि आप ये रोज ही देखते होंगे कि आपके घर के सामने या फिर कहीं और काफी संख्या मे पक्षी बिजली के तारो पर बैठे रहते हैं !
पक्षियों को बिजली के तार पर बैठने पर करंट क्यों नहीं लगता है | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

पहले आपकी तरह हम भी यही सोचते थे कि बिजली के तार ( electric wire ) पर बैठने के बाद पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता, लेकिन बाद मे धीरे-धीरे चीजे समझ मे आने लगी ! जैसा कि आपको पता होगा कि हर चीज के काम करने के अपने नियम होते हैं ! बिजली के भी अपने नियम हैं और उन्हीं नियमों पर वह काम करती है ! आपको ये तो पता ही होगा कि इलेक्ट्रान तार के सहारे आगे बढ़ते हैं और उनकी गति काफी ज्यादा होती है और उसके बाद हमारे घरों के अंदर पहुंचते हैं ! GK In Hindi
इसलिए नहीं लगता है कि पक्षियों को करंट | GK In Hindi
कुछ लोग अपने घरों मे एक अर्थिंग वायर ( Earthing wire ) लगाकर रखते हैं और इस तरह से एक पूरा सर्किट होने पर बल्ब ( Bulb ) जलता है और पंखे वैगरह चलते हैं ! अगर आप केवल एक ही तार से बिजली के किसी भी उपकरण को चलाने की कोशिश करेंगे तो यह नहीं चल पाएगा, क्योंकि सर्किट पूरा नहीं होता है ! कई बार गलती से जब हमारा हाथ बिजली के संपर्क में आता है, तो हमें जोर का झटका लगता है और आप ये भी जानते हैं कि चिड़िया बिजली के तारों पर बैठी रहती है, लेकिन उसे करंट नहीं लगता !
करंट वास्तव में इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है | GK In Hindi
करंट वास्तव में इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है ! ये कुछ सिद्धांतों पर काम करता है ! हमारे घरों में उपकरणों के काम में लिया जाने वाला करंट वास्तव में इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है ! करंट हमेशा कम बाधा वाले रास्ते में प्रवाह होता है ! इंसान जब किसी दूसरे वस्तु के संपर्क में आए बिना बिजली के तारों को छूता है, तो उसमें करंट का प्रवाह नहीं होता है ! चिड़िया जब तारों पर बैठती है, तो वो किसी ऐसी चीज से संपर्क नहीं रखती है, जो जमीन से जुड़ी हुई हो !
इस कारण से चिड़िया को कभी करंट नहीं लगता
GK In Hindi General Knowledge बता दें कि उसी तरह इंसान को करंट तभी आता है, जब वह किसी दूसरी वस्तु के द्वारा जमीन से अपना संपर्क रखता है ! जमीन से संपर्क होने पर सर्किट पूर्ण हो जाता है और इसमें इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह आसानी से हो सकता है ! यही कारण है कि चिड़िया को कभी करंट नहीं लगता ! General Knowledge