दुनिया की वो जगह जहां मर्द नहीं हैं, General Knowledge In Hindi : दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां महिलाओं को शादी (Marriage) के लिए लड़का नहीं मिला रहा है ! इस गांव में खूबसूरत महिलाएं हैं पर उन्हें शादी के लिए दूल्हे (Groom) की तलाश है ! लेकिन ये अधूरी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है ! बता दें कि ये कहानी ब्राजील (Brazil) के नोइवा के एक गांव की है ! यह गांव पहाड़ियों पर बसा है ! यहां बड़ी संख्या में खूबसूरत महिलाएं हैं और उन्हें अविवाहित पुरुषों की तलाश है ! इस गांव में करीब 600 महिलाएं रहती हैं ! वह शादी के लिए पुरुषों को पैसे देने के लिए भी तैयार हैं ! इसके बावजूद इनकी शादी नहीं हो रही है ! आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है
दुनिया की वो जगह जहां मर्द नहीं हैं, दूल्हा पाने के लिए तरसती हैं महिलाएं
दुनिया की वो जगह जहां मर्द नहीं हैं
General Knowledge दुनिया के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जिनका बहुत ही कम लोगों को पता है और जब हम किसी कंपटीटिव एग्जाम को देने जाते हैं तो ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता हो ! इससे पता चलता है कि कौन कितना पढ़ता है चीजों के बारे में किसको कितनी नॉलेज है और यही जनरल नॉलेज है ! हम भी यहां आपको ऐसे ही सवालों और उनके जवाब बता रहे हैं जिनकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है.
जीवनसाथी के लिए तरस रहीं हसीनाएं General Knowledge
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिलाएं जहां रहती हैं वहां का लिंगानुपात ठीक नही हैं ! यहां लड़कों की संख्या लड़कियों के मुकाबले काफी कम है ! यही वजह है कि लड़कियों को अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिल रहा है ! इस गांव में अगर कोई मर्द होता भी है तो वह गांव में रहना पसंद नहीं करता है ! वह शहर चला जाता है ! इस वजह से महिलाएं गांव में अकेली रह जाती हैं ! यही कारण हैं कि ब्राजील के इस गांव की महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए तरस रही हैं.
General Knowledge In Hindi शादी के लिए क्यों नहीं मिल रहा लड़का
गौरतलब है कि ब्राजील के इस गांव में लड़कियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से चलती भी ज्यादा लड़कियों की है ! ये एक और वजह है जिसकी वजह से मर्द यहां महिलाओं के साथ रहना पसंद नहीं करते हैं ! गांव में लोगों के पास मुख्य तौर से खेती और पशुपालन का ही काम है ! और ये सभी काम महिलाएं ही करती हैं ! इसीलिए इस गांव के मर्द काम की तलाश में शहर चले जाते हैं.
रिपोर्ट में सामने आई ये बात GK In Hindi
रिपोर्ट के अनुसार, गांव के नियम-कानूनों की वजह से भी लड़के यहां नहीं रुकते हैं ! महिलाएं चाहती हैं कि मर्द शादी करके उनके साथ गांव में ही रहे हैं और जो नियम-कायदे पुराने समय से चले आ रहे हैं उनका पालन करें ! लेकिन पुरुषों को ये बात पसंद नहीं है.
दुनिया में वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां
दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं ! इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है ! यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.
मनुष्य पाद के बारे में रोचक जानकारी | General Knowledge In Hindi