Madhya Pradesh : जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तब से किसी ना किसी बहाने कांग्रेस पार्टी (Congress) के नेता पर ज़ुबानी हमला करते आए हैं। एक बार फिर अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया गया है। कांग्रेस पार्टी के विधायक लाखन सिंह (Lakhan Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया हैसीयत को लेकर (Congress leader raised questions on Jyotiraditya Scindia’s status) सवाल उठाए। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सवाल किया है कि आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया चोरी-छिपे ग्वालियर आते हैं? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिंधिया रात को ही ग्वालियर आते हैं और रात में ही वापस चले जाते हैं।
Congress leader raised questions on Jyotiraditya Scindia’s status : कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल, आखिर क्यों चोरी छिपे ग्वालियर आते हैं सिंधिया?
लाखन सिंह ने कहा – सिंधिया को किया जाता है नजरअंदाज
कांग्रेस पार्टी के विधायक लाखन सिंह (Congress MLA Lakhan Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर हमलावर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा है कि (Congress leader raised questions on Jyotiraditya Scindia’s status) ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए हैं, तब से उन्हें लोग नजर अंदाज करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि जब सिंधिया कांग्रेस (Congress) में थे तो उनका भव्य स्वागत होता था। मगर भाजपा में उनके स्वागत को लेकर कुछ गिने-चुने लोग ही होते हैं। क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का सम्मान कम हो गया है।
चोरी छिपे आते हैं ग्वालियर
कांग्रेस पार्टी के विधायक लाखन सिंह (Congress MLA Lakhan Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चोरी-छिपे ग्वालियर आते हैं। लोगों को खबर भी नहीं हो पाती कि सिंधिया ग्वालियर (Gwalior) में हैं। लाखन सिंह ने कहा कि रात में ग्वालियर आते हैं और रात में ग्वालियर से चले जाते हैं। उन्होंने जब से भाजपा (BJP) का दामन थामा है तब से कार्यकर्ता और लोग उनका सम्मान करते हैं। जब कांग्रेस पार्टी (Congress) में हुआ करते थे तो जनता से लेकर कार्यकर्ता उनका मान सम्मान करते थे।
कांग्रेसी मंत्री ने भी उठाए हैं सवाल
ऐसा नहीं है कि भाजपा के विधायक लाखन सिंह (Congress MLA Lakhan Singh) ने ही पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के हैसियत को लेकर सवाल उठाए हैं। लाखन सिंह से पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी नटखट है। वह भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) में काफी दबाव बनाएंगे। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) अपना दिल मजबूत कर लें, क्योंकि सिंधिया का दबाव उन्हें काफी आगे तक झेलना पड़ेगा।