Madhya Pradesh : अपने किसी ने किसी बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एक बार खबरों में छाई हुई हैं। इस बार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) के खिलाफ वन विभाग (forest department) की ओर से एफ आई आर कराने की मांग (Forest Department demands FIR on Minister Usha Thakur) की गई है। वन विभाग की ओर से थाने में एक आवेदन (application) भी दिया गया है जिसकी प्रति सोशल मीडिया (social media) पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। कांग्रेस पार्टी (Congress) ने भी मंत्री उषा ठाकुर को पद से हटाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आवेदन के बाद मंत्री उषा ठाकुर सुर्खियों में है।
Forest Department demands FIR on Minister Usha Thakur : मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ वन विभाग ने दिया थाने में आवेदन, कांग्रेस पार्टी ने की पद से हटाने की मांग
वन विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की
मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ वन विभाग (forest department) ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराने का (Forest Department demands FIR on Minister Usha Thakur) आवेदन दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आवेदन पत्र भी वायरल हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि वन विभाग की ओर से आवेदन पत्र में मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) पर डकैती एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। मंत्री उषा ठाकुर पर यह आरोप लगाया गया है कि वह वन क्षेत्र (forest range) में अवैध खुदाई करवाती हैं। वन विभाग के द्वारा अवैध खुदाई में जप्त की गई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने साथियों के साथ मिलकर जबरजस्ती छुड़ाकर ले गई।
कांग्रेस ने साधा उषा ठाकुर पर निशाना
मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) के खिलाफ आवेदन दिए जाने के बाद (Forest Department demands FIR on Minister Usha Thakur) कांग्रेस पार्टी ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मंत्री उषा ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने आवेदन पत्र की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि -“प्रदेश के मंत्री उषा ठाकुर पर प्रदेश के वन विभाग द्वारा इंदौर के बड़गोंडा पुलिस थाने पर डकैती व शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करने का आवेदन वायरल? वन क्षेत्र में अवैध खुदाई पर जब जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली को मंत्री अपने साथियों के साथ जबरन छुड़ाकर ले गई।”
कांग्रेस मीडिया समन्वयक ने पद से हटाने की मांग की
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपने दूसरे ट्वीट में मंत्री उषा ठाकुर (Forest Department demands FIR on Minister Usha Thakur) को पद से हटाए जाने की मांग की। उन्होंने लिखा कि मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाए और मंत्री पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो। अवैध कार्यों को मंत्रियों का खुला संरक्षण, यह साबित हुआ।”
कांग्रेस के मध्य प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने राज्य सरकार पर मंत्रियों को संरक्षण देने का इल्जाम लगाया। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार को मंत्री उषा ठाकुर को पद से हटा देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की है।