Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram godse) की पूजा की जा रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की खुलेआम आरती और महिमामंडन की जा रही है जिससे अब राजनीति गर्मा रही है। कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अब इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC chief Kamal nath) ने भाजपा तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है। कमलनाथ में नाथूराम गोडसे की पूजा का विरोध करते हुए (Kamal Nath raging on the worship of Nathuram Godse) ट्वीट भी किया है।
Kamal Nath raging on the worship of Nathuram Godse : राज्य में हो रही है खुलेआम नाथूराम गोडसे की पूजा, महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा से भड़के कमलनाथ
ग्वालियर में हो रही है खुलेआम नाथूराम गोडसे की आरती
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram godse) की खुलेआम पूजा आरती की जा रही है। इस पर अब कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि राष्ट्रपिता बापू के हत्यारे की खुलेआम आरती और महिमामंडन की जा रही है। गोडसे के ज्ञानशाला का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी (Congress) की ओर से भाजपा (BJP) से सवाल किया गया है कि (Kamal Nath raging on the worship of Nathuram Godse) भाजपा स्पष्ट करें कि वह किस विचारधारा की है? भाजपा महात्मा गांधी की विचारधारा को मानती है या फिर नाथूराम गोडसे की।
कमलनाथ ने ट्वीट करके किया सवाल
नाथूराम गोडसे की पूजा करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने (Kamal Nath raging on the worship of Nathuram Godse) नागी जताते हुए ट्वीट किया है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि -“शिवराज सरकार में प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रपिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की खुलेआम आरती, महिमामंडन, गोडसे की ज्ञानशाला का आयोजन? मुख्यमंत्री व भाजपा स्पष्ट करें कि वह किस विचारधारा के साथ गांधी की या गोडसे की? इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए?
अपने दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा कि -“हमारी सरकार में हमने ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की थी।कितना शर्मनाक है कि भाजपा सरकार में बापू के हत्यारे की खुलेआम पूजा आरती, महिमामंडन किया जा रहा है उसे हीरो की तरह प्रचारित किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है?
यदि भाजपा गांधी जी की विचारधारा के साथ है तो तत्काल इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जावे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। अन्यथा यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस तरह की गतिविधियों व गोडसे विचारधारा को भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है।”
शिवराज सरकार में प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्र पिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की खुलेआम आरती , महिमामंडन , गोडसे की ज्ञानशाला का आयोजन ?
मुख्यमंत्री व भाजपा स्पष्ट करे कि वो किस विचारधारा के साथ गांधी की या गोडसे की ?
इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 11, 2021
सीएम शिवराज पर भी साधा निशाना
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाथूराम गोडसे की पूजा किए जाने पर नाराजगी जताने के साथ साथ (Kamal Nath raging on the worship of Nathuram Godse) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।