Aadhaar Card Free Update : हर तीन महीने में फ्री अपडेट होगा Aadhaar, घर बैठे बदलें नाम-पता, जाने

Aadhaar Card Free Update : यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Unique Identification Authority of India ) ने आधार को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है ! बिना किसी शुल्क के अपने आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को आप अब 14 दिसंबर 2023 तक अपडेट करा सकेंगे !

Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update

पहले ये समयसीमा 14 सितंबर थी. लोगों के बढ़ते रिस्पॉन्स को देखते हुए ! UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने समयसीमा बढ़ाई है ! आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्‍मतिथि, एड्रेस और लैंग्वैज अपडेट करा सकते है ! ऑनलाइन अपडेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर का आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) के साथ लिंक होना जरूरी है !

Unique Identification Authority of India

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है ! कि ज्यादा से ज्यादा लोग आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित हों ! इस लिए माईआधार पोर्टल के जरिए आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को बिना किसी शुल्क के अपडेट करने की समयसीमा को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है !

Aadhaar Card Free Update

अथॉरिटी ने कहा कि UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार का पूरा फायदा बिना किसी देरी के मिले इस लिए अपने आधार की जानकारियों में हुए किसी भी बदलाव को समय से अपडेट करा लें ! नाम, पता, लिंग और जन्‍मतिथि जैसी जानकारियां अपडेट करने के लिए पहचान पत्र और पते से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे ! आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) अपडेट माईआधार पोर्टल के जरिए मुफ्त में किया जा सकता है ! वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए शुल्क देकर यह काम कराया जा सकता है !

10 साल पुराने Aadhaar Card को अपडेट करने की अपील

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) ने उन लोगों का अपने आधार को अपडेट करने की भी अपील की है ! जिनका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) दस वर्ष पहले बना था !

हालांकि, दस साल पुराने आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है ! अथॉरिटी का कहना है कि UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार एक जरूरी दस्‍तावेज है. इसमें दर्ज जानकारियों का पूरा और सही होना ! बहुत जरूरी है ! इसलिए इसे अपडेट कराना आवश्‍यक है.

अपलोड करने होंगे कागजात

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में कोई गलत जानकारी को ठीक करने के लिए आपको डॉक्‍यूमेंट भी अपलोड करना होगा ! UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) वेबसाइट पर ऑनलाइन नाम अपडेट करने के लिए आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी की जरूरत होगी !

Aadhaar Card Free Update

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में इसी तरह जन्‍मतिथि सही करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी की आवश्‍यकता होगी ! लिंग परिवर्तन के लिए कोई डॉक्‍यूमेंट नहीं देना होगा ! आप भाषा भी ऑनलाइन SSUP पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपडेट करा सकते हैं ! अभी UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार 13 भाषाओं में उपलब्‍ध है !

ऐसे करें अपडेट : Unique Identification Authority of India

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपना विशिष्ट 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए ! कैप्चा कोड को दर्ज करें ! फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें और अपने
  • आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ! ओटीपी को दर्ज करें.
  • अब सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सलेक्ट करें !
  • अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और आप एड्रेस, नाम, जेंडर आदि में से जिसे अपडेट करना है वो चुन सकते हैं.
  • अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो उसे चुनें और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
  • एक सर्विस रिक्‍वेस्‍ट नंबर जेनेरेट होगा. उसे स्‍टेटस ट्रेकिंग के लिए लिख लें !
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक एसएमएस आएगा !

यह भी जाने :- 

IT-Department Notice : ITR मिसमैच पर 22 हजार करदाताओं को नोटिस, जवाब सही नहीं मिला तो होगी कार्रवाई