Aadhaar Card Lost : क्या खो गया है आपका आधार कार्ड, इस तरह आसानी से करें घर बैठे अप्लाई, जाने प्रोसेस

 Aadhaar Card Lost : क्या हो यदि आपका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) कहीं खो जाए। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम में व्यक्ति की पहचान और आवासीय पता अब आधार कार्ड से होता है। ऐसे में इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज के खो जाने से आपको काफी नुकसान हो सकता है। चलिए जानते हैं कि कैस आप उसी नंबर का UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड दोबारा पा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर।

Aadhaar Card Lost

<yoastmark class=

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) आजकल की जरूरत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। भारत में आधिकारिक रूप से किसी व्यक्ति की पहचान उसके आधार कार्ड से की जाती है। UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड एक तरीके से व्यक्ति की पहचान का प्रमाण पत्र है।

Aadhaar Card Lost

आप यह भी कह सकते है की किसी भी सरकारी और गैरसरकारी कार्य में अब व्यक्ति की पहचान और उसका आवासीय पता आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) का मोहताज बन चुका हैं। पर क्या हो अगर आपकी यह आधिकारिक पहचान यानी आपका आधार कार्ड कहीं खो जाएं ! आज हम आपको बताने जा रहे हैं ! कि अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता हैं ! तो उस खोए हुए ! UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड को आप घर बैठे कैसे बनवा सकते हैं !

कितना जरूरी है आधार कार्ड

बैंक में खाता खुलवाना हो, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना हो, फॉर्म भरना हो आदि कुछ भी हो आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) के बिना यह सारे काम करना अब असंभव है। लेकिन आधार कार्ड खोने की वजह से आपके कई काम रुक सकते हैं ! यहां तक की आप सरकार की योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा सकते ऐसी स्थिति में आप इन कुछ तरीकों को अपना कर अपना UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड वापस पा सकते हैं।

आधार कार्ड खोने पर क्या करें : Unique Identification Authority of India

अगर आपका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) कहीं खो जाता है तो आप दोबारा से अपना आधार नंबर वापस पा सकता है। इसके लिए आपको UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) के वेबसाइट पर जाना होगा ! जहां से आप अपना आधार नंबर साथ ही आधार की कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।

कहां से मिलेगा आधार नंबर : Aadhaar Card Lost

आपको बता दें कि जब आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) बनवाया जाता है तब ग्राहक से उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांग ली जाती है ! जिसके चलते आप आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अपना आधार नंबर हासिल कर सकते हैं। UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार नंबर हासिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे।

ऐसे मिलेगा Aadhaar Card नंबर

  • आपको इसके लिए सबसे पहले UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसी की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा और उसको आप कॉपी करके इसमें भर सकते हैं।
  • इसके बाद ये लॉग इन हो जायेगा। लॉग इन करने के बाद आपको यह आधार नंबर रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • अब आपको आधार नंबर मिलने के बाद आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को डाउनलोड करना है। जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे !

यह भी जाने :- 

PPF Scheme Calculation : सिर्फ 417 रुपये लगाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

APY Pension Account : क्या है अटल पेंशन योजन, केवल इतना निवेश कर पायेंगे उम्रभर अच्छी पेंशन, जाने

7th Pay DA Hike Update : महंगाई भत्ता बढ़ने से पहले मिलेगी प्रमोशन, सरकार ने किया ऐलान, यहाँ जाने