Aarti Singh Weight Loss : आरती सिंह ( Aarti Singh ) सबसे पहले तब सुर्खियों में आईं जब वह बिग बॉस (Big Boss ) 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं ! सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) के साथ उनकी बॉन्डिंग की खूब चर्चा हुई तो आरती ने अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान खींचा ! तभी से आरती ( Aarti Singh ) bकिसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं !
Aarti Singh Weight Loss
Aarti Singh Weight Loss
वहीं अब आरती सिंह ( Aarti Singh ) ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन ( Transformation )से सभी को हैरान कर दिया है ! आरती के इस बदले हुए अंदाज को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं ! खास बात यह है , कि आरती ( Aarti Singh ) ने 18 दिन में 5 किलो वजन ( Loss Weight ) कम किया है ! एक्ट्रेस आरती सिंह ( Actors Aarti ) ने एक वीडियो शेयर कर अपने वजन घटाने के सफर के बारे में बताया है !
आरती सिंह ने घटाया वजन
इस वीडियो में ( Aarti Singh ) वह खूब वर्कआउट करती नजर आ रही हैं ,जब वह कार्डियो कर रही हैं ! भारी वजन उठा रही हैं , और वजन कम करने के लिए उन्हें काफी पसीना भी आ रहा है ! और यही वजह है कि उन्होंने कुछ ही दिनों में पांच किलो तक वजन कम किया है ! वहीं आरती यहीं रुकने वाली नहीं हैं ,बल्कि उन्होंने इस वर्कआउट को जारी रखा है ! उन्होंने अपना वजन 71 किलो से घटाकर 66 किलो कर लिया है ! और अब वह और भी ज्यादा वजन कम करने जा रही हैं !
फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कर रहे तारीफ
वहीं फैंस आरती सिंह ( Aarti Singh ) के वजन घटाने को लेकर न सिर्फ उनकी तारीफ कर रहे हैं ! बल्कि सेलेब्स भी काफी खुश हैं ! बिग बॉस ( Big Boos 13 ) में उनकी कंटेस्टेंट रह चुकीं रश्मि देसाई ने उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है ! उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया- मुझे आप पर गर्व है ! वैसे अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं , तो आरती से मोटिवेट हो सकते हैं ! डाइट रूटीन और डेली वर्कआउट से आप तेजी से वजन घटाकर भी खुद को फिट बना सकते हैं !
यह भी जाने : LIC Children Money Back Policy : अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस भरोसेमंद स्कीम में करें निवेश