DA Hike New Update Check : कर्मचारियों की जल्द बढ़ सकती है सैलरी, सरकार करने वाली है DA Hike का ऐलान

DA Hike New Update Check : केंद्रीय कर्मचारियों का नया डीए हाइक ( DA Hike ) 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने की उम्मीद है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अगर किसी की मंथली सैलरी 50,000 रुपये है और उसकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है में उनको महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के तौर पर 6,300 रुपये मिलेंगे !

DA Hike New Update Check

<yoastmark class=

जो कि डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) के अंतर्गत उनकी बैसिक सैलरी का 42 फीसदी हिस्सा होगा ! लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार अपने अंदर काम करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) करने का मन बना रही है।

DA 45% Hike

जल्द ही सरकार इस बारे में ऐलान कर सकती है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक डीए में तीन फीसदी तक का इजाफा ( DA Hike ) हो सकता है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला DA ( Dearness Allowance ) 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

कब से प्रभावी होगा DA Hike

केंद्रीय कर्मचारियों का नया डीए हाइक ( DA Hike ) 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने की उम्मीद है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अगर किसी की मंथली सैलरी 50,000 रुपये है ! और उसकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है में उनको महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के तौर पर 6,300 रुपये मिलेंगे !

जो कि डीए बढ़ोतरी ( DA Hike ) में उनकी बैसिक सैलरी का 42 फीसदी हिस्सा होगा। हालांकि अगर 3 फीसदी का DA ( Dearness Allowance ) हाइक होता है ! तो कर्मचारियों की सैलरी 6,750 रुपये तक बढ़ जाएगी।

साल में दो बार होता है DA Hike

केंद्रीय कर्मचारियों का साल भर में दो बार डीए हाइक ( DA Hike ) किया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से जारी किए गए ! औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। यह श्रम मंत्रालय का ही एक विंग है।

DA Hike New Update Check

फिलहाल इसके जो नए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 के लिए CPI-IW 3.3 प्वाइंट बढ़कर 139.7 पर पहुंच गया था। पिछले महीने की तुलना में 2.42 फीसदी का इजाफा ( DA Hike ) हुआ है। वहीं एक साल पहले इसी महीने के बीच इसमें 0.90 फीसदी का DA ( Dearness Allowance ) इजाफा देखने को मिला था।

फिलहाल कितना मिल रहा DA Hike

सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का फायदा मिलता है जबकि पेंशन पाने वालों को डीआर का फायदा दिया जाता है। जनवरी और जुलाई साल में दो बार इन दोनों में ही इजाफा किया जाता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते ( DA Hike ) का फायदा मिल रहा है।

यह भी जाने :- 

LIC की इस धांसू स्कीम से हर महीने मिलेगी 8000 रुपए पेंशन, जाने कैसे करें इस पालिसी में निवेश