कर्मचारियों की बल्ले बल्ले Dearness Allowance में हुई तगड़ी उछाल, जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी

Dearness Allowance Hike Big Update : केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छी खबर मिली है, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिलने से काफी समय हो गया है ! मुद्रास्फीति सूचकांक में भारी वृद्धि के कारण कीमतों में भारी वृद्धि हुई है ! इस वृद्धि को फिलहाल नहीं गिना जाएगा ! साल 2024 मे ही ऐसा कर पाएंगे ! क्योंकि जुलाई से दिसंबर तक के डीए ( DA Hike ) सूचकांक के आंकड़े ही अगले वर्ष डीए की दर को निर्धारित करते हैं।

Dearness Allowance Hike Big Update

Dearness Allowance Hike Big Update

Dearness Allowance Hike Big Update

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है ! कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बड़ा उछाल (DA Hike) आ गया है, लेकिन इसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को अगले साल मिलेगा ! जी हां अगर आप भी सैलरी बढ़ने का इंतजार डीए ( DA Hike ) कर रहे हैं तो जल्द ही आपको एक तोहफा मिलने वाला है ! जुलाई 2023 से लेकर के दिसंबर 2023 तक के नंबर्स के जरिए तय होगा कि अगले साल जनवरी में कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होने वाला है !

क्या है जुलाई 2023 AICPI इंडेक्स नंबर

दरअसल, लेबर ब्यूरो की ओर से AICPI इंडेक्स नंबर जारी कर दिया गया है ! जिसमें 3.3 अंक की उछाल देखने को मिल रही है ! क्योंकि जून 2023 के 136.4 अंक के मुकाबले अब 139.7 अंक पर पहुंच गया है ! डीए ( DA Hike ) यानी इससे यह बात साफ होता है कि जुलाई का नंबर आने के बाद महंगाई भत्ते का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) स्कोर बढ़कर 47.14 फ़ीसदी के आसपास पहुंच गया है ! वहीं पहले यह 46.24 फ़ीसदी ही था ! लेकिन इसका फाइनल नंबर दिसंबर 2023 में आए आंकड़ों के बाद कैलकुलेट किया जाएगा !

Dearness Allowance Hike : 9000 रुपए बढ़ जाएगी सैलरी

बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) जैसे ही 50 फ़ीसदी तक पहुंचता है इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फ़ीसदी तक के पैसे को बेसिक सैलरी यानी न्यूनतम सैलरी में जोड़ने का काम किया जाएगा ! मान लीजिए किसी कर्मचारी की सैलरी 18000 रुपए है तो उसे 50 फीसदी डीए ( DA Hike ) का ₹9000 ही मिलेगा ! लेकिन 50 फीसदी डीए होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़ने के बाद फिर से महंगाई भत्ता शून्य करके ₹9000 बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा !

Dearness Allowance क्यों होता शून्य

जब बता दे कि जब भी नया वेतनमान लागू होता है ! तो कर्मचारी को मिलने वाला डीए ( DA Hike ) मूल वेतन में जो डी दिया जाता है ! हालांकि कई जानकारों के मुताबिक, यह नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत दिए को मूल वेतन में जोड़ देना चाहिए ! हालांकि ऐसा 2016 में भी किया गया था उससे पहले एक बार 2006 में जब छठा वेतनमान लागू किया गया था ! तो पांचवें वेतनमान के समय दिसंबर तक 187 प्रतिशत महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) दिया जा रहा था !

Free Laptop Yojana : इन 15 लाख छात्रों को मिलेगा लैपटॉप योजना का लाभ , फटाफट पता करें

BSNL Best Recharge Plan : BSNL के सस्ते प्लान में आ गया मजा, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Unlimited calling

SBI FD Scheme ( 2023 ) : SBI की शानदार स्कीम सिर्फ एक बार के निवेश पर पाए 10 लाख की मोटी रकम, जाने