EPFO E-Nomination Process Online : पीएफ खाताधारकों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का अभियान चला रहा है ! हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी कई पीएफ खाताधारकों ( PF Accountholders ) ने अभी तक नॉमिनी नहीं जोड़ा है ! अतः आपके पास भी पीएफ खाता ( PF Account ) है तो जल्द से नॉमिनेशन प्रक्रिया पूर्ण करे !
EPFO E-Nomination Process Online
EPFO E-Nomination Process Online
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) चाहता है कि सभी पीएफ खाताधारक अपने खाते में एक नॉमिनी जोड़ें ! इसके लिए EPFO ने खाताधारकों को 08 आसान स्टेप्स भी बताए हैं, जिन्हें फॉलो करके मिनटों में ई-नॉमिनेशन ( E-Nomination ) किया जा सकता है ! तो आइए जानते है की कैसे नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है ! इसके लिए इस लेख के अंत तक बने रहे…
नॉमिनी ऐड नहीं करने के ये नुकसान
अगर कोई पीएफ खाताधारक ( PF Account Holder ) अभी भी नॉमिनी नहीं जोड़ता है, तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! नॉमिनी ऐड नहीं होने से पीएफ खाते ( PF Account ) से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है ! ऐसे में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरत और कोविड-19 एडवांस ( Covid19 Advance ) के लिए ही पैसा निकाल सकेंगे ! ऐसे खाताधारक किसी अन्य कार्य के लिए पीएफ खाते से निकासी नहीं कर सकेंगे ! EPFO ने यह सुविधा भी दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे नॉमिनी बदल सकता है !
Nominee जोड़ने पर ये फायदे
ई-नॉमिनेशन के लिए कोई डेडलाइन ( E-Nomination Deadline ) तय नहीं की गई है ! नामांकन करने से आपके आश्रितों को पीएफ (PF), पेंशन (Pension) और बीमा (EDLI) जैसी सामाजिक प्रतिभूतियों का लाभ मिलता है ! आपको बता दें कि ईपीएफओ ने अब सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी ( Nominee ) जोड़ना अनिवार्य कर दिया है ! यह प्रयास पीएफ खाताधारकों के आश्रितों को सुरक्षा मुहैया कराने का है ! अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा ( Insurance ) और पेंशन (Pension) जैसी सुरक्षा मिलती है ! ईपीएफओ ने इसी वजह से नॉमिनी को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है !
ऐसे घर बैठे करें ई-नॉमिनेशन (EPFO E-Nomination Process Online)
- सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें ! अब सर्विस टैब में जाएं और ‘फॉर एम्पलाइज’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें ! इसके बाद मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें !
- अब आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा !
- मैनेज सेक्शन Manage Section में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें !
- अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें ! इसके बाद सेव बटन दबा दें !
- परिवार की जानकारियां सेव करने के लिए ‘हां’ पर क्लिक करें !
- एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन ( Add New Button ) पर क्लिक करें !
- नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और सभी नॉमिनी का शेयर तय करें ! इसके बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें !
- अब ओटीपी जेनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें ! आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे सबमिट कर दें !
क्या एक से अधिक नॉमिनी हो सकते हैं?
PF Account Holder एक से अधिक नॉमिनी भी घोषित कर सकता है ! यदि एक से अधिक नॉमिनी हैं ! तो अधिक नामांकन विवरण देना होगा और यह स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा कि किस नॉमिनी ( E-Nomination ) को राशि मिलेगी ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने यह सुविधा काफी समय पहले से शुरू कर दी है !
यह भी जाने :- FD Rules Changed : RBI ने बदल दिए एफडी के बड़े नियम, जान लीजिए वरना हो सकता है बड़ा नुकसान