EPFO Pension Scheme News : ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो फटाफट कर लें अप्लाई

EPFO Pension Scheme News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ने अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को ज्यादा पेंशन ऑप्शन चुनने का मौका दिया है ! इसके तहत ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन की डेडलाइन (EPFO Higher Pension Deadline) बढ़ाकर 3 मई, 2023 तक कर दी है ! हालांकि, इसको लेकर कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल हैं ! हर कर्मचारी यह जानना चाहता है कि आखिर ज्यादा पेंशन का विकल्प सही है

EPFO Pension Scheme News

EPFO Pension Scheme News

EPFO Pension Scheme News

हर कर्मचारी को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) की ओर से पेंशन दी जाती है ! इस स्कीम को केंद्र सरकार की ओर से 1995 में शुरू किया गया था ! इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य सुरक्षित करने के साथ उसे सामाजिक सुरक्षा का लाभ देना है ! ईपीएस स्कीम ( EPS Scheme ) से कर्मचारी ईपीएफओ  ( EPFO ) में पंजीकरण कराने के साथ अपने आप जुड़ जाता है !

ईपीएस स्कीम में कब मिलती है पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) द्वारा ईपीएस स्कीम को चलाया जाता है ! इसके तहत 58 वर्ष की उम्र के बाद कर्मचारी को पेंशन ( Pension ) दी जाती है ! पेंशन पाने के लिए नियोक्ता और कर्मचारी को वेतन का 12 प्रतिशत का योगदान ईपीएफ ( EPF ) में करना होता है, जिसका 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जाता है !

EPFO स्कीम के फायदे

  1. ईपीएस ( EPS ) एक भारत सरकार की स्कीम है ! इसमें रिटर्न की गारंटी होती है !
  2. कर्मचारी जिनकी सैलरी और डीए 15000 रुपये या उससे कम होता है ! उन्हें इसमें पंजीकरण कराना होता है !
  3. 50 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद आप ईपीएस से पैसा निकाल सकते हैं !
  4. लाभार्थी की मृत्यु होने के बाद ईपीएफ में पेंशन ( Pension ) पत्नी और फिर बच्चों को मिलती है !
  5. इसमें किसी भी व्यक्ति को न्यूनतम 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलती है !

क्या है EPS में पेंशन कैलकुलेट करना का फॉर्मूला

  • EPS में पेंशन कैलकुलेशन का फॉर्मूला = औसत वेतन * नौकरी की अवधि/ 70
  • औसत वेतन का मतलब पिछले 12 महीने में लिए गए बेसिक वेतन + डीए से है !
  • उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का औसत वेतन 15,000 रुपये है और उसने 35 सालों की अवधि तक नौकरी की है ! तो उसे (15000 * 35 / 70) = 7,500 रुपये प्रति महीने की पेंशन मिलेगी !

सरकार की तरफ से मिलती हैं कई सुविधाएं

देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से नौकरीपेशा और कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है ! अब आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) की तरफ से हायर पेंशन (Higher Pension ) चुनने का मौका मिल रहा है ! अगर आपने आज इस ऑप्शन को सलेक्ट नहीं किया तो फिर आप इसका फायदा नहीं ले पाएंगे !

EPFO Pension Scheme News कौन कर सकता है अप्लाई

अगर आप हायर पेंशन ( Pension ) स्कीम का फायदा उठाकर अपने EPS में कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए 11 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तिथि है ! बता दें अगर आप 1 सितंबर 2014 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) के सदस्य बन चुके हैं तो ही आप इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं !

PPF Scheme Calculator : PPF के जरिए आप आसानी से बन सकते हैं करोड़पति, बस करें ये सिंपल काम, यहाँ जाने

LIC Saving Scheme : LIC लेकर आया है शानदार Saving Scheme, करोड़ों लोगों को लाखों में होगा फायदा,

FD वालो की हुई मौज अब 375 और 444 दिन की FD पर इस बैंक के जरीए मिलेगा 7.65% ब्याज, ये है आखिरी तारीख