FD वालो की हुई मौज अब 375 और 444 दिन की FD पर इस बैंक के जरीए मिलेगा 7.65% ब्याज, ये है आखिरी तारीख

Higest FD Interest Update : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने के बाद अब कई सारे बैंक अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं ! ऐसे में सीनियर सिटीजन को इन बैंक में एफडी कराने पर ब्याज दरों में काफी मुनाफा हो सकता है ! कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 9 फीसदी से लेकर 9.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं ! आइए देखते हैं किन बैंकों में कस्टमर्स को 9 फीसदी से अधिक ब्याज दरों का फायदा हो रहा है !

Higest FD Interest Update

Higest FD Interest Update

Higest FD Interest Update

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के बाद भी कई बैंकों ने अपनी लोन की ब्याज दरों और फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों (banks FD rates in May 2023) में बढ़ोत्तरी की है ! डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी से निवेशकों का एफडी में निवेश की ओर रुझान बढ़ रहा है ! मई महीने में 4 बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद 9.60 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ गई है.

जाने कितना मिलेगा ब्याज

हम आपको बता दे कि बैंक अपने NRE और NRO ग्राहकों को 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी योजना (Amrit Mahotsav FD Scheme ) के जरीए 7.15 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ! वही अगर ग्राहक सीनियर सिटीजन हो तो इस पर ग्राहक को 7.65 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा !

जाने 375 दिन की एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज

हम आपको बात दे कि 375 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर NRE और NRO ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है ! वही इसी के तहत अगर ग्राहक सीनियर सिटीजन है तो इसको 7.60 पर्सेंट मिलेगा !

आईडीबीआई बैंक एफडी दरे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सब के साथ आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank ) के जरीए ग्राहक को 7 दिन से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर आपको 3 प्रतिशत से लेकर 6.80 प्रतिशत ब्याज मिलता है ! लेकिन सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी स्कीम में 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.30 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है ! हम आपको बात दे कि नई दरे 14 जुलाई, 2023 से लागू हैं !

 FD Interest Update एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) 1 वर्ष से 15 महीने से कम टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर पर 6.60% की ब्याज दर दे रहा है ! जबकि, 15 महीने से 18 महीने से कम टेन्योर के लिए बैंक 7.10% की पेशकश की है ! वहीं, 4 साल 7 महीने से 55 महीने तक के टेन्योर पर सर्वाधिक 7.25% ब्याज दर देने की घोषणा की है.

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) ने सामान्य नागरिकों के लिए 1 वर्ष से 15 महीने से कम अवधि की एफडी के लिए 6.70% ब्याज दर की पेशकश की है ! जबकि, 15 महीने से 2 वर्ष से कम टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) के लिए 7.10% की सर्वाधिक ब्याज दर दे रहा है ! बैंक की यह ब्याज दरें 24 फरवरी 2023 से लागू हैं.

DA Hike News Today : खुशखबरी कर्मचारियों का बढ़ गया 4% Dearness Allowance, देखें डिटेल

छिपकली की पूँछ यदि कट जाए तो दोबारा कैसे आ जाती है | General Knowledge In Hindi

7th Pay Commission New Update : 68 लाख कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स की अब इस आधार पर बढे़गी सैलरी