LIC Jeevan Labh Calculator : रोज जमा करो 233 रुपये और पाओ 17 लाख रुपये तक का रिफंड, समझे कैलकुलेशन

LIC Jeevan Labh Calculator : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के ऊपर देश के करोड़ों लोगों की वर्षों की गारंटी है ! इसे निवेश करने के लिए सबसे उपयुक्त और सुरक्षित माना जाता है ! ऐसा माना जाता है कि एलआईसी ( LIC Policy ) में निवेश करने से एक मोटा रिटर्न मिलता है ! आइये जानते है एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के बारे में…

LIC Jeevan Labh Calculator

LIC Jeevan Labh Calculator

LIC Jeevan Labh Calculator

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने ऐसी ही एक पॉलिसी शुरू की है ! इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) है ! जिसमें केवल रोज के 233 रुपये जमा करने पर आप कुल सालों में 17 लाख रुपये तक का रिफंड 39 सालों में मिल सकता है ! यह एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) एक सीमित प्रीमियम भुगतान, गैर-लिंक्ड, योजना है ! जो भविष्य में आपको सुरक्षा और बचत दोनों देने में मदद करती है !

LIC Jeevan Labh Policy की ये हैं कुछ खास बातें

  • इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी व्यक्ति की उम्र 8 से 59 साल के बीच घोषित की जाएगी !
  • इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) को आप 16 से 25 साल तक के लिए ले सकते हैं !
  • इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है !
  • इसमें कम से कम 2 लाख का निवेश जरूरी है !
  • एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) को लेने के बाद 3 पॉलिसी की किश्त भरकर आप इस पर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं !
  • इसे लेने से आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिल सकती है !
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी के पूरा होने से पहले व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा की राशि दी जाएगी !

क्या है LIC Jeevan Labh का प्रीमियम

इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि 2,00,000 रुपये है ! जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ! 16 वर्ष की एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) के लिए पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 8 वर्ष हो ! और अधिकतम आयु 59 के बीच होनी चाहिए ! 21 वर्ष की इस LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष और 25 वर्ष की पॉलिसी के लिए 50 वर्ष है !

Life Insurance Corporation of India

इस एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) की अधिकतम परिपक्वता आयु 75 वर्ष है ! अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके पॉलिसी के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स भी चुने जा सकते हैं ! पॉलिसीधारक भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के एक्सीडेंट डेथ और विकलांगता लाभ में से किसी एक को चुन सकता है ! इस योजना में भुगतान के चार विकल्प हैं ! 5,000 रुपये मासिक, 15,000 रुपये त्रैमासिक है ! 25,000 रुपये अर्ध-वार्षिक और 50,000 रुपये वार्षिक ! एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में आप अपनी सुविधानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं !

Advertising
Advertising

इस तरह मिलेंगे लाखो रुपये : LIC Policy

अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) लेता है ! तो उसे 8,55,107 महीने यानी 233 रुपये प्रति दिन प्रति दिन भुगतान करना होगा ! एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) में 39 साल के बाद यह रकम 17,13,000 रुपये तक पहुंच जाती है ! आपको बता दें कि यह बाजार बाजार से दूर रहता है ! इस कारण पैसा डूबने का डर नहीं है ! LIC ( Life Insurance Corporation of India ) के इस पैसो को आप अपने बच्चों की शिक्षा, शादी आदि के समय इस्तेमाल कर सकते हैं !

यह भी पढ़े :- Post Office Accounts : सुकन्या समृद्धि के अकाउंट में इस तरह ऑनलाइन जमा कराएं पैसे, ये है पूरा प्रोसेस