Old PAN Card : PAN ( Permanent Account Number ) कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है ! जिसका उपयोग वित्तीय संबंधी कामों के लिए किया जाता है ! पैन कार्ड के बगैर आप आयकर रिटर्न, बैंक में ज्यादा रकम जमा करना और कई अन्य काम नहीं कर पाएंगे ! दूसरी ओर अगर पैन कार्ड ( PAN Card ) में गलत जानकारी होती है ! या फिर अपडेट नहीं होती तो भी कई काम रुक सकता है !
Old PAN Card
पैन कार्ड को समय-समय पर नई जानकारियों के साथ अपडेट कराना होता है ! PAN ( Permanent Account Number ) कार्ड में नाम, सरनेम या फिर कोई और जानकारी बदलवाना है तो करा सकते हैं ! पैन कार्ड ( PAN Card ) को ऑनलाइन तरीके से घर बैठे भी अपडेट कराया जा सकता है ! और इसे कभी भी अपडेट करा सकते हैं !
क्या पुराना पैन कार्ड बदलना जरूरी : Permanent Account Number
पैन कार्ड ( PAN Card ) कटने या खो जाने पर सरकार के निर्देश के अनुसार दोबारा से अप्लाई किया जा सकता है ! अप्लाई करने के कुछ दिनों के बाद इसे दोबारा से जारी कर दिया जाएगा ! हालांकि अगर आपका PAN ( Permanent Account Number ) कार्ड पुराना है तो यह जरूरी नहीं है ! कि आप उसे बदलवाएं !
जीवन भर के लिए वैध रहता है PAN Card
अगर उसमें कुछ अपडेट करवाना है ! या फिर चेंज करवाना है ! तो पुराने पैन कार्ड की जगह अपडेट पैन कार्ड ( PAN Card ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स और कानूनी एक्सपर्ट्स का कहना है ! कि पुराने पैन कार्ड को बदलना अनिवार्य नहीं है क्योंकि स्थायी खाता संख्या ( Permanent Account Number ) करदाता के जीवन भर के लिए वैध रहता है ! जब तक कि इसे रद्द या सरेंडर नहीं किया जाता है !
पैन कार्ड कैसे बनवाएं : Permanent Account Number
आप भारत के आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नए या डुप्लिकेट पैन कार्ड ( PAN Card ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं ! आपको लागू होने पर पैन ( Permanent Account Number ) कार्ड आवेदन पत्र (फॉर्म 49ए या फॉर्म 49एए) भरना होगा !
यह भी जाने :-
ITR Filling New Update : सरकार ने इन लोगों के लिए बढ़ाई ITR भरने की तारीख, 30 नवंबर हुई नई डेट