Post Office PPF Account : PPF स्कीम आपको बना सकती है करोड़पति, जानें हर साल कितना करना होगा इनवेस्टमेंट

Post Office PPF Account 2023 : आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना ( Post Office PPF Scheme ) का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि PPF अकाउंट में मिलने वाले कंपाउंड इंटरेस्ट का बेनिफिट आपको करोड़पति भी बना सकता है !

Post Office PPF Account 2023

<yoastmark class=

भारत सरकार की तरफ से PPF ( Public Provident Fund ) निवेश और बचत के लिए कई सारी योजनाओं को चलाया रहा है ! भारत सरकार की तरफ से निवेश और बचत (Investment and Saving) के लिए कई सारी योजनाओं को चलाया रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) ।

Public Provident Fund

इस योजना को पोस्ट ऑफिस ( Post Office PPF Scheme ) की तरफ से मैनेज किया जाता है। बचत और इनवेस्टमेंट के लिहाज से काफी शानदार साबित हो सकती है। फिलहाल यह योजना 1 अप्रैल 2023 से 7.1 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। यह PPF ( Public Provident Fund ) योजना आपको करोड़पति भी बना सकती है। ऐसे में आइये इसके बारे में पूरी जानकारी भी हासिल कर लेते हैं।

PPF स्कीम क्या है : Post Office PPF Account 2023

आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इनवेस्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि PPF अकाउंट में मिलने वाले कंपाउंड इंटरेस्ट का बेनिफिट आपको करोड़पति भी बना सकता है।

PPF स्कीम आपको बना सकती है करोड़पति

आप अपने PPF स्कीम को 5-5 सालों के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं। आप अपने PPF स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) को बढ़ा कर रिटायर होने के टाइम पर 1 करोड़ रुपये तक का फंड कलेक्ट कर सकते हैं। अगर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति 15 साल के पूरा होने के बाद अगर अपने खाते को दो बार बढ़ाता है ! तो वह 25 सालों के निवेश पर करोड़पति बन सकता है। अगर कोई अपने PPF ( Public Provident Fund ) अकाउंट में हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करता है !

Public Provident Fund

तो हर महीने उसे 8333 रुपये का निवेश कर सकता है। 25 सालों के निवेश पर पीपीएफ ( Post Office PFF Scheme ) अकाउंट में 1,03,08,015 रुपये या उसके आस-पास रकम जमा हो जाएगी। इस दौरान आप लगभग 37,50,000 रुपये का निवेश करेंगे ! और इस पर आपको 65,58,015 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा। PPF ( Public Provident Fund ) स्कीम आपको इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी टैक्स में बेनिफिट का फायदा भी देती है।

यह भी जाने :-

PMJDY Account Opening : मोबाइल से जन धन खाता खोलने पर मिलेंगे 1000 रु, यहाँ जाने पूरी जानकारी

LIC Saral Pension Policy : LIC की जिंदगीभर पेंशन देने वाली स्‍कीम, 40 की उम्र से ले सकते हैं फायदा

MP Free Scooty Scheme : मध्य प्रदेश सरकार छात्रों को दे रही फ्री में स्कूटी, जाने योजना की पात्रता