PPF Scheme Calculator : पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) भारत में एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है ! मौजूदा समय में 1 अप्रैल 2023 से पीपीएफ पर निवेशकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिल रहा है ! निवेशक पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) में किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं !
PPF Scheme Calculator
PPF Scheme Calculator
हालांकि किसी भी निवेशक को पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) खाते में एक साल में 500 रुपये का निवेश कम से कम करना होता है ! और इसके अभाव में पीपीएफ खाता निष्क्रिय हो सकता है ! ये भी जान लें कि एक साल में पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में आप 1.5 लाख रुपये से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं ! पीपीएफ खाते को मैच्योर होने में 15 साल लगते हैं !
पीपीएफ खाता कैसे आपको करोड़पति बना सकता है
अगर आप पारंपरिक इंवेस्टमेंट ऑप्शन में जाते हैं ! तो आपको करोड़ रुपये का कॉरपस (कोष) बनाने में काफी ज्यादा वक्त लगेगा लेकिन पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट कहते हैं कि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) के निवेश में कंपाउंडिंग की ताकत से ये काम आसानी से हो सकता है ! कोई भी पीपीएफ खाते ( PPF Account ) को 5 साल के लिए बढ़वा सकता है और इसे कितनी भी बार करवाया जा सकता है !
जब भी आप पीपीएफ खाते ( PPF Account ) को एक्सटेंड करवाएं तो आपको इसे इंवेस्टमेंट ऑप्शन के साथ बढ़वाना चाहिए जिससे कि आपको इस पर डबल फायदा मिलेगा. जैसे कि पीपीएफ मैच्योरिटी अमाउंट और ताजे निवेश दोनों पर ब्याज मिलेगा ! इसके जरिए आपको अपने निवेश पर मैक्सिमम बेनिफिट मिलेगा जिससे आपका रिटर्न कई गुना बढ़ सकता है ! अगर सामान्य शब्दों में कहें तो कोई भी समय से पीपीएफ ( Public Provident Fund ) खाते में निवेश शुरू करके अपने रिटायरमेंट के समय तक एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा रकम हासिल कर सकता है !
पीपीएफ कैलकुलेटर
अगर कोई निवेशक पीपीएफ खाते ( PPF Account ) की 15 साल की मैच्योरिटी के बाद इसे 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़वाता है ! तो वो अच्छी खासी रकम हासिल करने और 25 सालों में करोड़पति बनने के लिए सक्षम हो जाता है ! आइये जानें ये कैसे हो सकता है ! अगर पीपीएफ निवेशक साल भर में 1.5 लाख रु अपने पीपीएफ ( Public Provident Fund ) खाते में डालता है !
इसे मासिक किस्तों के रूप में भी डाला जा सकता है जैसे कि 8333.3 रुपये हर महीने ! अब इस हिसाब से 25 साल के आपके पीपीएफ खाते ( PPF Account ) के निवेश का मैच्योरिटी अमाउंट होगा ! 1,03,08,015 या 1.03 करोड़ रुपये. यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है ! कि आपने कुल निवेश किया 37,50,000 और 7.10 फीसदी सालाना ब्याज दर ( मौजूदा इंटरेस्ट रेट ) के हिसाब से आपको कुल 65,58,015 रुपये का इंटरेस्ट यानी PPF ( Public Provident Fund ) ब्याज मिला है !
पीपीएफ टैक्सेशन का नियम
पीपीएफ टैक्सेशन का नियम आपको EEE का टैक्स बेनेफिट देता है ! जिसमें ना केवल आपको पीपीएफ में निवेश की गई साल की राशि 1.5 लाख रुपये पर टैक्स छूट मिलती है ! इसके सालाना निवेश के अलावा पीपीएफ ( PPF Account ) का मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री मिलता है ! इस तरह आपको ट्रिपल EEE का टैक्स बेनेफिट मिलता है जिसे PPF ( Public Provident Fund ) में एग्जेम्ट-एग्जेम्ट-एग्जेम्ट का बेनेफ्ट कहते हैं !
यह भी जाने :-
7th Pay Commission New Update : 68 लाख कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स की अब इस आधार पर बढे़गी सैलरी
LPG Gas Cylinder Price : सरकार का बड़ा ऐलान, क्या सच में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, यहाँ जाने