SBI Annuity Deposit Scheme News : SBI की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने होगी कमाई

SBI Annuity Deposit Scheme News : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाती है ! इस बार भी इस सरकार क्षेत्र की बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऐसी ही एक ख़ास योजना लेकर आई है ! जिसमें केवल एक बार डिपॉजिट करने के बाद आपको हर महीने अच्छी कमाई होगी ! यह एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) है ! जो काफी लोकप्रिय है ! इस स्कीम में निवेश करने के बाद हर महीने गारंटी आय होती है !

SBI Annuity Deposit Scheme News

SBI Annuity Deposit Scheme News

SBI Annuity Deposit Scheme News

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम चलाता है ! कई स्कीम काफी पॉपुलर भी हैं ! इनमें से एक है एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट प्लान (SBI Annuity Deposit Scheme) ! इस स्कीम में एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है ! इसके बाद आपको हर महीने ब्याज के रूप आपकी कमाई होगी.

State Bank Of India कब तक किया जा सकता है निवेश

कोई भी निवेशक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) की इस एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) में जमा कर सकते हैं ! निवेशकों के पास मौक़ा होता है कि वे 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं ! इस एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) का लाभ भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच के माध्यम से लिया जा सकता है ! इस स्कीम में जमा करने की कोई भी अधिकतम लिमिट नहीं है !

बचत खाते से ज्यादा मिलेगा ब्याज

यदि आप बचत खाते से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) आपके लिए बेहतर हो सकती है ! जब भी इस स्कीम में खाता खोलते हैं उस समय जो ब्याज दर रहती है ! एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) वही दर पूरी अवधि के लिए रहेगी ! यदि आप भी चाहते हैं कि हर महीने कम से कम 12 हजार रुपये की कमाई करें तो उससके लिए एक बार में आपको कम से कम दस लाख रुपये का निवेश करना होगा.

SBI Annuity Deposit Scheme हैं जबरदस्त फायदे

जी, हां हम बात तक कर रहे हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) द्वारा चलाई जा रही SBI एन्युटी स्कीम के बारे में ! एसबीआई एन्युटी स्कीम में निवेशक को एक बार में यानी एकमुश्त राशि जमा करनी होती है !  इस एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) पर मिलने वाला ब्याज फिक्स्ड डिपॉज़िट दर के सामान होता है ! यहां पर निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है !

अधिकतम जमा की नहीं है कोई सीमा

यह योजना भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) की सभी ब्रांच में मिल रही है ! इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है ! वहीं, एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) में कम से कम इतना पैसा जमा करना जरूरी है कि आपके चुने गए टाइम पीरियड में आपको हर महीने कम से कम 1,000 रुपये मिल सकें !

SBI Annuity Deposit Scheme सेविंग अकाउंट की तुलना में अधिक मिलता है ब्याज

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) में ब्याज दर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है ! डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit – FD) पर मिलता है ! खाता खोलते समय लागू ब्याज दर आपको योजना की अंत तक मिलती रहेगी !

हर महीने कमा सकते हैं 12 हजार रुपये

मान लीजिए अगर आप 7.5 फीसदी ब्याज के आधार पर एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ( SBI Annuity Deposit Scheme ) में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर के मुताबिक आपको हर महीने 11,870 (करीब 12 हजार) रुपये मिलेंगे ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) में हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर पैसे मिलेंगे !

Post Office स्कीम महिलाओं के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 2 साल में हो जाएंगे अमीर

EPFO Pension Scheme News : ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो फटाफट कर लें अप्लाई

PPF Scheme Calculator : PPF के जरिए आप आसानी से बन सकते हैं करोड़पति, बस करें ये सिंपल काम, यहाँ जाने