SBI Emergency Loan Scheme : एसबीआई देगा सिर्फ 45 मिनट में 5 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

SBI Emergency Loan Scheme : देश के सबसे बड़े सहकारी बैंक SBI द्वारा अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर कई नई योजनाएं शुरू की जाती हैं ! ऐसी ही एक योजना भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) के माध्यम से कोरोना काल! के दौरान लॉकडाउन के समय ग्राहकों को आपातकालीन ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी ! जिसके माध्यम से Emergency के समय ग्राहक बैंक से 45 मिनट में 5 लाख रूपये तक का लोन ( Loan ) प्राप्त कर सकेंगे !

SBI Emergency Loan Scheme

SBI Emergency Loan Scheme

SBI Emergency Loan Scheme

SBI Emergency Loan Scheme के माध्यम से, ग्राहक बहुत कम समय में आपातकालीन ऋण प्राप्त कर सकेंगे ! जिससे उन्हें बैंक द्वारा 10.5 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त करने में मदद मिलेगी ! अगर आप भी बैंक द्वारा जारी आपातकालीन ऋण योजना ( Emergency Loan Yojana ) की सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं ! तो आप इस लेख के माध्यम से ऋण आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे…

SBI इमरजेंसी लोन स्कीम सिर्फ 45 मिनट में मिलेगा 5 लाख तक लोन

SBI ( State Bank Of India ) इमरजेंसी लोन योजना की शुरुआत SBI ने साल 2020 में कोरोना काल के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में ग्राहकों को बहुत कम समय में लोन उपलब्ध कराने के लिए की थी ! एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम ( SBI Emergency Loan Scheme ) के तहत आपको बैंक से आपको 45 मिनट में 2 लाख से पाँच लाख रूपये तक का Loan प्राप्त हो सकेगा ! जिसमे पर्सनल के लिए आपको 2 लाख रूपये, पेंशन लोन के लिए आपको ढाई लाख रूपये और सर्विस क्लास लोन के लिए आपको पाँच लाख रूपये तक का लोन एप्रूव्ड हो सकेगा !

कोई भी व्यक्ति पीएपीएल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) खाता! संख्या 567676 के अंतिम चार नंबरों पर एसएमएस भेजकर ऋण लेने के लिए पात्रता! की जानकारी जान सकेगा, जिस पर बैंक आपको 10.5% ब्याज की दर ( Loan Interest Rate ) से ऋण प्रदान करेगा ! छह महीने तक किसी को भी ग्राहक से ईएमआई नहीं देनी होगी !

Advertising
Advertising

SBI Emergency Loan Scheme में लोन लेने की पात्रता

  1. देश की किसी भी केंद्र सरकार ( Central Government ) या राज्य सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी, पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगी एसबीआई ऋण ( SBI Loan ) के लिए आवेदन कर सकते हैं !
  2. ऋण के लिए पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए !
  3. जिन पेंशनभोगियों की पेंशन सरकारी कोषागार द्वारा जारी की जाती है ! उन्हें बैंक शाखा को पेंशन भुगतान करने के लिए कोषागार को अधिदेश देना होगा !

ऐसे करें SBI Emergency Loan Scheme लेने के लिए आवेदन

जो ग्राहक बैंक से आपातकालीन ऋण ( Emergency Loan ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! वे एसएमएस या एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे ! जिसकी प्रक्रिया आप यहां से जान सकेंगे ! ग्राहक को सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL लिखकर स्पेस टाइप करके अपने अकाउंट के आखिरी चार नंबर डालने होंगे और 567676 पर भेज देना होगा ! जिसके बाद बैंक ( State Bank Of India ) द्वारा आपके मैसेज के जवाब में जानकारी दी जाएगी कि आप पात्र हैं या नहीं !

अगर आप Loan लेने के योग्य होंगे तो आपको 4 आसान प्रोसेस में लोन मिल जाएगा ! इसके अलावा आप SBI के YONO SBI App को डाउनलोड करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे ! YONO SBI ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Avail Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! अब आपको ऋण अवधि और ऋण राशि का मूल्यांकन करना होगा ! अब आपको बैंक द्वारा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा ! जिसके बाद बैंक द्वारा ओटीपी डालकर लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

NPS Nominee Rules : बिना नॉमिनी चुने सब्सक्राइबर की हो गई मौत, तो इस तरह फाइल करें डेथ क्लेम