PM Jan Dhan Yojana योजना के 6 साल पूरे, हर नागरिक को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के लिए शुरू की गई योजना, आधार से लिंक कर पाएं ओवरड्राफ्ट सुविधा, लाभ के लिए ऐसे करें आवेदन : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2014 में की गई थी और इस योजना को को शुरू 28 अगस्त 2014 को किया गया था ! इस योजना के तहत देश के गरीब लोगों के बैंक में, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे !
PM Jan Dhan Yojana : पीएम जनधन योजना के 6 साल पूरे, हर नागरिक को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के लिए शुरू की गई योजना, आधार से लिंक कर पाएं ओवरड्राफ्ट सुविधा, लाभ के लिए ऐसे करें आवेदन

खास बात यह है कि जिन खातों को आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) किया जाएगा ! उन्हें 6 महीने बाद रुपये 5,000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपये डेबिट कार्ड और रुपये किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा दी जाएगी ! जैसे की आप सभी लोग जानते है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) को साल 2015 लागू किया गया था और इसको 6 साल पूरे हो चुके हैं !
40 करोड़ से ज्यादा लोग के खुल चुके हैं खाते
आपकी जनकारी के लिए बता दें कि देश भर में 40 करोड़ से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के तहत जुड़ चुके हैं ! इतना ही नहीं इन सभी खातों में अब तक करीबन 1,29,929 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा कवराई जा चुकी है ! बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा लागू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम (Banking system) से जोड़ना है !
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)
1). देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं !
2). पीएम जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाएगा !
3). योजना के तहत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा !
4). PMJDY के तहत इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता (Pradhan Mantri Jan Dhan Account) खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज पत्रिका के 10,000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं !
5). इस योजना की खास बात यह है कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा !
6). हर परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में !5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी !
7). प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Jan Dhan Yojana) वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है !
8). खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता आउटलेट में खोला जा सकता है !
9). पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है !
10). हालांकि, अगर खाताधारक चेक बुक पाना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा !
11). अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराषि जमा की है और लाभार्थियों के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है !
PM Jan Dhan Yojana के दस्तावेज
1). आवेदक का आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
2). मोबाइल नंबर
3). पासपोर्ट साइज फोटो
4). पते का सबूत
Jan Dhan Yojana में आवेदन कैसे करे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी आस-पास के किसी बैंक शाखा में जाना होगा ! बैंक में जाने के बाद आपको वहां से जन- धन खाता (Jan Dhan Account) खोलने के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा !
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा ! सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ! इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन-धन खाता खुल दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana 7th Installment Released : किसानों को मिलने वाली है सातवीं क़िस्त, देखे जरुरी सूची