PM Jan Dhan Account 2022 : साल 2014 में देश में केंद्र की मोदी सरकार ने हर नागरिक को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) नाम से एक योजना शुरू की थी ! इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक Zero Balance पर बैंक खाता खोल सकता है ! समय-समय पर सरकार इस योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) में बदलाव भी करती रही है ! सरकार ने इस साल भी बदलाव किया है, आइये जानते है सरकार के इस बदलाव के बारे में !
Jan Dhan Account 2022
Jan Dhan Account 2022
अब बताया जा रहा है कि जिस नागरिक ने इस पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत बैंक खाता खोला है ! अब वे नागरिक भी इन जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) से 10 हजार रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं ! आप इस राशि को अपने खाते में कैसे स्थानांतरित कर सकते हैं? इस लेख में जानिए पूरी जानकारी
देश में गरीबों को दिया जाएगा ओवरड्राफ्ट
देश में केंद्र सरकार की यह पीएमजेडीवाई योजना ( PMJDY Scheme ) भी गरीबों के लिए वरदान है ! और इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप अपने खाते में ओवरड्राफ्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) का कोई भी खाताधारक ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकता है ! लेकिन इसके लिए आपको उस बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा जिसमें आपका खाता है !
ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Overdraft Facility ) केवल एक प्रकार का ऋण है ! शाखा से संपर्क करने के बाद बैंक आपको एक ओवरड्राफ्ट भी दे सकता है ! जिसे आप आसानी से एटीएम कार्ड या UPI से निकाल सकते हैं ! और ओवरड्राफ्ट सुविधा में भी दैनिक आधार पर ब्याज ( Jan Dhan Account ) देना होता है ! यदि आप भुगतान को दोबारा OD में जमा करते हैं, तो आपको उस राशि पर ब्याज भी नहीं देना पड़ता है !
पहले बैंक पीएम जन धन खातों ( PM Jan Dhan Accounts ) में 5000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता था ! अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है ! ओवरड्राफ्ट का लाभ लेने के लिए आपका पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) में खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ! अगर आपका अकाउंट 6 महीने पुराना नहीं है ! तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको 2000 रुपये तक ही Overdraft की सुविधा दे सकता है !
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता कैसे खोलें
सरकार की इस पीएमजेडीवाई योजना ( PMJDY Scheme ) के तहत आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं ! इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी ! और सरकार की इस प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का खाता खोला जा सकता है !
जन धन खाता खोलने ( Open Jan Dhan Account ) पर खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड मिलता है ! इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवर ( Insurance Cover ) भी मिलता है ! इसके साथ ही सरकार की ओर से 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी दिया जाता है !
अब तक खुल चुके हैं करोड़ों बैंक खाते (Jan Dhan Account 2022)
केंद्र सरकार की इस पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत अब तक 46.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते भी खोले जा चुके हैं ! मार्च 2015 में इस योजना ( PMJDY ) के तहत खातों की संख्या मात्र 14.72 करोड़ तक थी ! वहीं, 10 अगस्त 2022 तक इन खातों की संख्या तीन गुना बढ़कर 46.25 करोड़ हो गई है ! अगर आप भी अपना जनधन खाता ( Jan Dhan Account ) खुलवाना चाहते है तो बैंक में जाकर खुलवा सकते है !
यह भी पढ़े :- PM Kisan Mandhan Yojana : किसानों को सरकार दे रही हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन, जानें क्या है पात्रता