PM Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) देश के गरीबों के लिए चलाई जाने वाली एक बड़ी योजना है ! इस योजना की शुरुआत के पीछे सरकार के कई बड़े उद्देश्य जुड़े हुए हैं ! प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY ) के संबंध में बताया गया है कि इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 में की गई !
PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana
सरकार का उद्देश्य था कि प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के माध्यम से देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सेवा के साथ जोड़ा जाए ! देखा जा रहा था कि आबादी के हिसाब से लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं था ! अगर सरकार किसी को कोई आर्थिक सहायता देना चाहे तो उसके लिए जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) होना बहुत जरूरी है ! इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया !
Jan Dhan Account से क्या है लाभ
जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) खुलवाने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती ! यहां तक की बैंक में अगर कोई बैलेंस नहीं है उसके बाद भी आपका खाता जीवित रहता है ! जनधन खाता धारको को आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर 30 हजार रुपए की सहायता दी जाती है ! प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) धारकों को दुर्घटना बीमा कवरेज का लाभ भी दिया जाता है ! दुर्घटना के समय 100000 रुपए की सहायता मिलती है ! खाते में अगर राशि पड़ी हुई है तो समय-समय पर उसका ब्याज भी प्राप्त होता है !
PM Jan Dhan Yojana Account Open
देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत खाता खुलवा सकता है ! खाता खुलवाने वाले की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए ! बताया गया है कि जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर की जरूरत होती है !
आठ फीसदी रह गए जीरो बैलेंस, 2.03 लाख करोड़ रुपए हुआ डिपॉजिट
विवेक जोशी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) को बढ़ी सफलता मिली है ! 16 अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के पहले PMJDY कुल जीरो बैलेंस अकाउंट का 58 फीसदी से घटकर आठ फीसदी हो गया है ! PMJDY के 14.72 करोड़ थे और अब बढ़कर 50.09 करोड़ हो गए हैं ! कुल डिपाजिट 15,670 करोड़ से बढ़ कर 2.03 लाख करोड़ रुपए हो गया है ! पीएम जन धन योजना के अकाउंट्स का औसत डिपॉजिट पहले 1,065 रुपए था, ये अब बढ़कर 4,063 रुपए हो गया है ! अगस्त के आखिरी तक जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) की कुल संख्या 50 करोड़ हो गई है !
PM Jan Dhan Yojana खातों में 2.03 लाख करोड़ जमा
जोशी ने जानकारी दी कि 16 अगस्त 2023 तक इस योजना के तहत कुल खातों की संख्या 14.72 करोड़ से बढ़कर 50.09 करोड़ हो गई है ! इन जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) में जमा राशि की बात करें तो यह 15,670 करोड़ से जो बढ़ कर 2.03 लाख करोड़ हो गई है ! इस योजना के लॉन्चिंग के वक्त से डिपॉजिट में 13 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है ! सेक्रेटरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के एवरेज प्रति अकाउंट में डिपॉजिट 1065 रुपये था जो बढ़कर अब 4063 रुपये हो हो गया है !
Post Office MIS Scheme : इस स्कीम में पति-पत्नी हर महीने घर बैठे पाएं 9250 रु की गारंटीड इनकम
Kisan Credit Card : किसानों को मिले 3-3 लाख रुपए, 3 करोड़ किसान उठा रहे हैं लाभ
Kisan Vikas Patra Interest Rate : अब जल्दी डबल होगा आपका पैसा, KVP पर बढ़ गई ब्याज दर, जानिए डिटेल